लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून अब थोड़ा कमजोर हो गया है, जिसके चलते बादलों की आवाजाही कम हो गई है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को ‘ग्रीन जोन’ में रखा है, जिसका मतलब है कि मौसम सामान्य रहेगा। फिलहाल, बिजली गिरने या तेज बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, कुछ जिलों में बादलों की हल्की आवाजाही देखने को मिल सकती है, जिससे हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम जानकारों के अनुसार, अगले 24 घंटों के बाद पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, वाराणसी, बस्ती, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, गोरखपुर, सीतापुर, अमेठी, बहराइच, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, बलिया, बरेली, रायबरेली, गाजीपुर, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, अयोध्या, बिजनौर, प्रयागराज, अमरोहा, लखनऊ, संभल, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, सहारनपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
