नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर एक बार फिर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस “लोकतंत्र की हत्या” के “हाइड्रोजन बम” जैसे पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें वे सही समय पर पेश करेंगे।
राहुल गांधी के अनुसार, एक खास सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बूथ के पहले मतदाता के नाम से वोटों को हटाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में खासकर कांग्रेस के मजबूत वोटिंग केंद्रों को निशाना बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में फरवरी 2023 में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी। इसके बाद, कर्नाटक की सीआईडी ने मार्च 2023 से अब तक चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे हैं, जिनमें तकनीकी जानकारी मांगी गई है, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानबूझकर जाँच में सहयोग नहीं कर रहा है।
राहुल गांधी ने अपने आरोपों का दायरा बढ़ाते हुए यह भी कहा कि महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि देश भर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की एक सोची-समझी कोशिश है।
LIVE: Special Press Conference – Vote Chori Factory https://t.co/ne8cdFCnMs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2025
