बिहार विधानसभा चुनाव: अमित शाह रोहतास-बेगूसराय में नेताओं से बैठक, पटना में 8,000 साधुओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार

अमित शाह 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले बीजेपी के ‘घर-घर संपर्क अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा पटना में 8,000 से 10,000 हिंदू साधु-संतों के साथ भी बैठक कर मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी।

Amit Shah Holds High-Stakes Strategy Meet with 8,000 Sadhus in Patna Ahead of Bihar Elections
Amit Shah Holds High-Stakes Strategy Meet with 8,000 Sadhus in Patna Ahead of Bihar Elections

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में चुनावी तैयारियों के लिए सक्रिय हो गए हैं। बुधवार देर शाम पटना पहुंचे अमित शाह आज रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। इन बैठकों में वह संबंधित क्षेत्रों के बीजेपी नेताओं से चुनावी फीडबैक लेंगे और अपने अनुभव व टिप्स साझा करेंगे। पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति विपक्ष के लिए चुनौती बनी हुई है।

बीजेपी ने बिहार को पांच क्षेत्रों में बांटा है और हर क्षेत्र में विशेष रणनीति लागू की जा रही है। रोहतास की बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी-पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं बेगूसराय की बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेरपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के नेताओं के साथ चुनावी तैयारी और संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।

अमित शाह 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले बीजेपी के ‘घर-घर संपर्क अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा पटना में 8,000 से 10,000 हिंदू साधु-संतों के साथ भी बैठक कर मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी। यह कदम बीजेपी की चुनावी तैयारियों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale