गाजियाबाद: बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में शामिल दोनों आरोपी गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
मारे गए बदमाशों की पहचान रविंद्र (रोहतक, हरियाणा) और अरुण (सोनीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है। ये दोनों कुख्यात रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से ग्लॉक और जिगाना जैसी विदेशी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौलें भी मिली हैं।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का था मकसद
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह गैंग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का बहाना बनाकर सेलिब्रिटी परिवारों को निशाना बना रहा था। इस घटना के पीछे दिशा पटानी की बहन खुशबू पाटनी के एक कथित बयान को वजह बताया गया था, जिसे गैंग ने सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान बताया था।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आपराधिक रिकॉर्ड का विश्लेषण कर इन बदमाशों की पहचान की थी, जिसके बाद एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की सीआई यूनिट की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
