दुबई: एशिया कप 2025 में बुधवार को पाकिस्तान को मैदान के बाहर और मैदान के अंदर दोनों जगह भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। मैच से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाथ मिलाने विवाद पर आईसीसी से भिड़ने का ड्रामा किया, लेकिन अंत में उसकी अकड़ ढीली हो गई। वहीं मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सबक सिखाने का काम किया भारतीय मूल के लेफ्ट-आर्म स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने।
करीब एक घंटे देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में सिमरनजीत सिंह ने पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज फखर जमां (50) को आउट कर मैच की दिशा बदल दी। इसके बाद उन्होंने हसन नवाज और खुशदिल शाह को भी पवेलियन भेजा। अपने पूरे कोटे के 4 ओवर में उन्होंने मात्र 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी।
उनके साथ ही यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी ने 4 विकेट झटके। अगर फखर जमां कुछ देर क्रीज पर टिककर अर्धशतक नहीं बनाते, तो पाकिस्तान 146 रन भी नहीं बना पाता। पाकिस्तानी बल्लेबाज जहां उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, वहीं भारतीय मूल के सिमरनजीत सिंह की घातक गेंदबाजी ने यूएई क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिख दिया।
