काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तरी बल्ख प्रांत में वाई-फाई इंटरनेट (फाइबर ऑप्टिक) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा के आदेश पर यह प्रतिबंध “अनैतिकता को रोकने” के उद्देश्य से लगाया गया है। अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद तालिबान द्वारा इस तरह का यह पहला प्रतिबंध है।
इस फैसले के कारण बल्ख प्रांत में सभी सरकारी कार्यालयों, निजी क्षेत्रों, सार्वजनिक संस्थानों और घरों में केबल इंटरनेट बंद हो गया है। हालाँकि, मोबाइल इंटरनेट अभी भी चालू है।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता हाजी अताउल्लाह जैद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम अनैतिकता पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है और जल्द ही जरूरी सेवाओं के लिए देश के भीतर ही एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी।
