कुशीनगर: कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक शिक्षक पर अपने ही छात्र की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। शिक्षक ने किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश की थी, और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक और तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला हमीदनगर स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला का है, जहाँ कुछ दिन पहले एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जाँच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा।
जनपद कुशीनगर के थाना को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के घटना का खुलासा, घटना में शामिल कुल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- #UPPolice pic.twitter.com/GOtNszc09H
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 16, 2025
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी शिक्षक प्रभुनाथ पाण्डेय ने स्वीकार किया कि उसने रात में किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। जब किशोर ने इसका विरोध किया और शिकायत करने की धमकी दी, तो प्रभुनाथ ने डरकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार द्विवेदी, अपने पुत्र शिवनाथ, और रामनाथ के साथ मिलकर इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची।
आरोपी लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि किशोर ने फांसी लगाई थी, लेकिन पुलिस को मिले पुख्ता सबूतों ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना समाज में शिक्षक-छात्र के पवित्र रिश्ते पर एक कलंक है।
जनपद कुशीनगर के थाना को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के घटना का खुलासा, घटना में शामिल कुल 04 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी के संबंध अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार की बाईट- #UPPolice pic.twitter.com/DCZgGTtUqL
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 16, 2025
