जबलपुर: जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में गई 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ गांव में चल रहे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी।
जब बच्ची शादी समारोह में नहीं दिखाई दी, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। काफी देर बाद वह एक युवक के साथ रोती बिलखती हुई मिली। मासूम के कपड़ों पर खून देखकर दरिंदगी का खुलासा हुआ।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
