सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रविवार की आधी रात को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के 75 वर्षीय किसान मुंदरलाल सरोज की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और कोहराम मच गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों के साथ लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद की रंजिश में ही आधी रात को मुंदरलाल को जलाकर मार डाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
