ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना और पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया

मुरैना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

Jyotiraditya Scindia Inaugurates Sukanya Samriddhi Yojana and Passport Seva Kendra in Morena
Jyotiraditya Scindia Inaugurates Sukanya Samriddhi Yojana and Passport Seva Kendra in Morena

मुरैना (मध्य प्रदेश): केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार किया और प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का शिलान्यास किया।

बेटियों के भविष्य को मिलेगा सहारा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ एक बैंक खाता नहीं, बल्कि माता-पिता का गर्व और समाज का भरोसा है। उन्होंने मुरैना में इस योजना का विस्तार करते हुए कहा कि अब यहाँ की बेटियाँ भी अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी। उन्होंने बताया कि अब तक अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिलों की लगभग 2,500 बेटियाँ इस योजना से जुड़ चुकी हैं।

सिंधिया ने 1 मई 2026 तक इस योजना से जुड़ने वाली सभी बेटियों के खातों में व्यक्तिगत सहयोग देने की भी घोषणा की। उन्होंने इसे आर्थिक सहयोग के साथ-साथ बेटियों के सपनों को उड़ान देने वाला उत्प्रेरक बताया।

पासपोर्ट सेवा केंद्र से बढ़ेगी सुविधा

मुरैना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यह केंद्र प्रतिदिन 40 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा।

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने नागरिकों से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale