रामगढ़: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। बताया गया कि ऑनलाइन गेमिंग, नशे और लाखों के कर्ज से परेशान पिता ने अपने ही बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना में आरोपी पिता सुशील जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक पुत्र सोमयक जायसवाल डीएवी स्कूल में 11वीं का छात्र था। पुलिस जांच में सामने आया कि वह गलत संगत में पड़कर ऑनलाइन गेमिंग और नशे की लत में डूब गया था, जिसकी वजह से वह लाखों रुपये का कर्जदार हो गया था।
पिता बार-बार बेटे को समझाने और सही रास्ते पर लाने की कोशिश करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह इसी को लेकर दोनों में बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान पिता ने धारदार हथियार से हमला कर बेटे की हत्या कर दी।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वेस्ट बोकारो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बड़गांव पंचायत की मुखिया बुलबुल कुमारी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पिता-पुत्र में विवाद की बात पहले से सामने आती रही थी, लेकिन बंद दरवाजे के अंदर आखिर क्या हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
