बरेली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार की देर रात दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलीबारी की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच के लिए एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित की गई हैं।
वहीं, गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार के खास गुर्गे रोहित गोदारा ने अपने फेसबुक आईडी से एक पोस्ट लिखकर इस घटना की पुष्टि की है। पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह हमला दिशा पाटनी द्वारा “हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज)” का अपमान करने और “सनातन धर्म को नीचा दिखाने” के प्रयास के विरोध में किया गया है।

रोहित गोदारा ने आगे लिखा, “यह तो सिर्फ एक ट्रेलर था। अगली बार अगर इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कोई अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह संदेश सिर्फ दिशा पाटनी के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत के सभी कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए है।”
फायरिंग की घटना पर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी ने कहा कि “दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलियां चलाईं। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड गोलियां चलीं। मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है।”
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
