पटना: कांग्रेस द्वारा जारी किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने एक वीडियो को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का, बल्कि बिहार सहित पूरे देश की महिलाओं का अपमान है।
औरंगाबाद में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि पहले इन पार्टियों ने प्रधानमंत्री का अपमान किया और अब उनकी मां का भी अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने अपने यशस्वी बेटे को देश की सेवा में समर्पित कर दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेताओं का पीएम की मां को गाली देने से जी नहीं भरा, इसलिए अब वे एआई जैसे अवैध तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। नित्यानंद राय ने जनता से कहा कि अब समय आ गया है कि इस तरह के बार-बार किए जाने वाले अपमान का बदला लिया जाए।
कांग्रेस और राजद का घृणित और शर्मनाक कृत
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) September 12, 2025
कांग्रेस ने AI से निर्मित आपत्तिजनक वीडियो बनाकर और उसे प्रचारित कर माननीय प्रधानमंत्री जी और उनकी स्व० माता जी का फिर से अनादर और अपमान करने का काम किया है। एक कहावत है: "हम नहीं सुधरेंगे।" राहुल और तेजस्वी ने मानो कसम खा ली हो कि "हम…
