दिल्ली-एनसीआर में 1150 किलो बदबूदार पनीर जब्त, बुलडोजर से किया गया नष्ट

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। मौके से मिले पनीर को बुल्डोजर से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया गया।

Delhi-NCR: 1,150 kg of Foul-Smelling Paneer Seized, Destroyed by Bulldozer
Delhi-NCR: 1,150 kg of Foul-Smelling Paneer Seized, Destroyed by Bulldozer

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में नकली और दूषित पनीर की सप्लाई का बड़ा खुलासा हुआ है। गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1150 किलो नकली व बदबूदार पनीर को जब्त किया गया। यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली सप्लाई किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर ही इसे नष्ट कराया और जांच के लिए नमूने लैब भेजे।

जानकारी के अनुसार, देर रात छोटा टोल प्लाजा, जेवर पर पुलिस ने गाड़ी नंबर DL 1LAN 3223 को पकड़ा। तलाशी में गाड़ी से भारी मात्रा में पनीर बरामद हुआ, जिसकी प्राथमिक जांच में सामने आया कि पनीर मिलावटी, दूषित और बदबूदार था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। मौके से मिले पनीर को बुल्डोजर से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया गया। सप्लाई करने वाले की पहचान लोकेंद्र सिंह निवासी तलेसरा, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है, जो अपनी डेयरी से दिल्ली में पनीर सप्लाई करता था।

अधिकारियों ने साफ किया है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale