इंदौर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक अधिकारी और कई शराब व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे। ED की 18 टीमों ने एक साथ शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश दी।
यह कार्रवाई 71 करोड़ रुपये के आबकारी विभाग में हुए फर्जी बैंक चालान घोटाले के आरोपियों और आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत के संदेह में की गई है। ED की टीमें इंदौर के साथ-साथ जबलपुर और भोपाल में भी छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह घोटाला फर्जी चालानों के माध्यम से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।
