दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह का मास्टर माइंड गुरजीत सिंह पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 246 ग्राम हेरोइन, 1.25 लाख रुपये नगद और तस्करी में इस्तेमाल लग्जरी थार वाहन जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
मोहन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा सब्जी मंडी के पास कुछ युवक कार में बैठकर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार में बैठे सात युवकों को पकड़ा गया। पुलिस जांच में 246 ग्राम हेरोइन और नगद रकम बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में उज्ज्वल सिंह, मोंटी अरोरा, रजत पाण्डेय, राहुल सिंह, लोकेश ओगरे और जगतार सिंह शामिल हैं। जबकि मास्टर माइंड गुरजीत सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और इस बड़ी चूक के बाद विभाग के भीतर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
