प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 11:30 बजे वह वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी सभ्यतागत संबंधों, आध्यात्मिक जुड़ाव और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे बंधनों को रेखांकित करेगी, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को विशेष और अद्वितीय बनाया है।
बैठक के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक माहौल पर आधारित है, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने संबंधों को ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाया था।
PM Dr. Navinchandra Ramgoolam @Ramgoolam_Dr of Mauritius has landed in the spiritual & sacred city of Varanasi, to a ceremonial welcome & Guard of Honour.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 10, 2025
Warmly received by Governor of UP Smt. Anandiben Patel @GovernorofUp.
🇮🇳 🇲🇺 pic.twitter.com/wu6qpc2TSV
वार्ता हिंद महासागर क्षेत्र में भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत होते सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगी। मॉरीशस भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण में एक अहम साझेदार है। यह सहयोग न केवल दोनों देशों की समृद्धि बल्कि ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
वाराणसी शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:15 बजे देहरादून पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वह अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत प्रयासों की समीक्षा करने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा।
