उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां 22 वर्षीय शीतल नामक एक युवती चलती ट्रेन से कूद गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरस्या ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर उसे ट्रेन के नीचे से खींचकर सुरक्षित बचा लिया।
रतलाम की रहने वाली शीतल गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी। जब उसे पता चला कि उसकी सहेलियों की ट्रेन बाद में आएगी, तो उसने घबराकर चलती ट्रेन से उतरने का खतरनाक फैसला किया। हालांकि, रेलवे स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण उसकी जान बच गई। पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी की हर तरफ सराहना हो रही है।
