बूंदी में बड़ा हादसा टला: उफनती नदी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी बस उतार दी चालक ने, बाल-बाल बचे 52 यात्री

गनीमत रही कि बस किसी तरह पुलिया पार कर गई और बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों ने इसे चालक की गंभीर लापरवाही बताया और मांग की कि इस घटना की जांच कर ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में यात्रियों की जान जोखिम में न पड़ी।

Bundi: Driver Attempts to Cross Flooded River, Puts Passengers' Lives in Danger
Bundi: Driver Attempts to Cross Flooded River, Puts Passengers' Lives in Danger

बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला मामला सामने आया है। झालावाड़ डिपो की एक रोडवेज बस में 52 यात्री सवार थे। बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव वाले नाले की पुलिया पार करने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को रोकने और सावधान करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। बहाव इतना तेज था कि किसी भी क्षण बस पानी में बह सकती थी। बस के अंदर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई और सभी की सांसें थम गईं।

गनीमत रही कि बस किसी तरह पुलिया पार कर गई और बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों ने इसे चालक की गंभीर लापरवाही बताया और मांग की कि इस घटना की जांच कर ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में यात्रियों की जान जोखिम में न पड़ी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale