अदा शर्मा ने केरल में रिश्तेदारों संग मनाया ओणम, बोलीं- बेहद खास रहा ये त्योहार

अदा ने बताया कि वह इस बार अपने रिश्तेदारों को एआई से तस्वीरों का रंग बदलना सिखा रही थीं। साथ ही उन्होंने कोलम (रंगोली) बनाने की कोशिश की, जिसे परिवार ने कला कहकर सराहा।

Adah Sharma Celebrates Onam with Relatives in Kerala, Calls the Festival 'Very Special'
Adah Sharma Celebrates Onam with Relatives in Kerala, Calls the Festival 'Very Special'

‘द केरला स्टोरी’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में वे अपने गृह राज्य केरल में ओणम का त्योहार मनाने गई थीं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।

अदा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखा, “तिरुवनंतपुरम की ओर से दुनिया भर के सभी लोगों को तिरुवोनम की शुभकामनाएँ।” उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ पारंपरिक व्यंजन जैसे ओलान, अवियल और सांभर का आनंद लिया और चार दिन तक अलग-अलग मौसियों के घर पर ठहरकर त्योहार का लुत्फ उठाया।

अदा ने बताया कि वह इस बार अपने रिश्तेदारों को एआई से तस्वीरों का रंग बदलना सिखा रही थीं। साथ ही उन्होंने कोलम (रंगोली) बनाने की कोशिश की, जिसे परिवार ने कला कहकर सराहा।

वर्क फ्रंट पर अदा शर्मा दो हॉरर हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें से एक में वह सुपरहीरो का किरदार निभाएंगी और दूसरी एक दक्षिण भारतीय फिल्म है, जिसमें वे देवी का रोल अदा करेंगी। इसके अलावा, वह अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ के सीजन 2 में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale