सहारनपुर से एक बड़ा और विवादास्पद बयान सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकी घटना के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
नकुड़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा, “पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है। किसान चाहे हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का, पानी बंद होने से नुकसान सबसे ज्यादा किसानों को होता है।”
उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी देश में कैसे घुस आए, यह सुरक्षा में बड़ी चूक का प्रमाण है। टिकैत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि पाकिस्तान के सभी लोग गलत हैं।
नरेश टिकैत हरियाणा की ओर जाते समय सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र में रुके थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया। उनका यह बयान अब तेजी से सुर्खियों में आ गया है और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया है।
