लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जबसे 2024 का लोकसभा चुनाव हारी है, वह जानती है कि यूपी विधानसभा चुनाव भी हार जाएगी और उसकी सरकार अब नहीं बचेगी।
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे वोटर लिस्ट से किसी का नाम कटने न दें और वोट बनवाने से लेकर गिनवाने तक पूरी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, अफसरशाही और चुनाव आयोग की “तिगड़ी” बन गई है, जिससे वोटों की डकैती हो रही है।
सपा अध्यक्ष ने कुंदरकी और मिल्कीपुर के उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने वहां फर्जी तरीके से वोट हासिल किए। उन्होंने भाजपा को “इस्तेमाली पार्टी” करार देते हुए कहा कि वह पहले इस्तेमाल करती है और फिर बर्बाद कर देती है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इसके गिने-चुने दिन ही बचे हैं।
