भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति और ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। एक शिक्षक अपने ज्ञान से न केवल बच्चों को संस्कारित एवं शिक्षित कर उनके भविष्य को संवारता है, बल्कि एक सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी महान योगदान देता है।
सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “शिक्षा ही समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है, और शिक्षक ही इस आधार के सच्चे शिल्पी हैं। आज भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 में सहभागिता करूंगा।”
शिक्षा ही समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है, और शिक्षक ही इस आधार के सच्चे शिल्पी हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 5, 2025
आज भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 में सहभागिता करूंगा। pic.twitter.com/OBcDDyKlog
