राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति मुर्मु ने अपील की कि हम सब मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं जहां शिक्षकों का सम्मान हो और विद्यार्थियों में रचनात्मकता, करुणा और नवाचार का संचार हो। अंत में उन्होंने एक बार फिर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ऐसे प्रबुद्ध विद्यार्थी तैयार करें, जो भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

President Murmu Greets Teachers on Eve of Teacher's Day
President Murmu Greets Teachers on Eve of Teacher's Day

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। यह दिवस महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है, जो समस्त देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस अवसर पर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”

राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं। अपने विवेक, ज्ञान और मूल्यों के माध्यम से वे पीढ़ी दर पीढ़ी विद्यार्थियों में विचारों का पोषण करते हैं और उन्हें उत्कृष्टता एवं नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, ऐसे में जिम्मेदार, ज्ञानशील और दक्ष नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षकों को सशक्त बनाने और शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने अपील की कि हम सब मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं जहां शिक्षकों का सम्मान हो और विद्यार्थियों में रचनात्मकता, करुणा और नवाचार का संचार हो। अंत में उन्होंने एक बार फिर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ऐसे प्रबुद्ध विद्यार्थी तैयार करें, जो भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale