टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को ‘बेवकूफ’ कहा, गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी का मामला गरमाया

टीएमसी सांसद ने छत्तीसगढ़ पुलिस और रायपुर पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछली बार भी इसी तरह का मुकदमा हाईकोर्ट ने खारिज किया था। उन्होंने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि “भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो, वरना केवल बदनामी ही मिलेगी।”

Mahua Moitra Calls Raipur Police 'Fools' After FIR Over Amit Shah Remarks
Mahua Moitra Calls Raipur Police 'Fools' After FIR Over Amit Shah Remarks

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। लेकिन इस कार्रवाई से नाराज़ महुआ मोइत्रा ने वीडियो जारी कर रायपुर पुलिस को “बेवकूफ” तक कह दिया और आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।

वीडियो में महुआ मोइत्रा ने शुरुआत में अमित शाह को “सम्माननीय गृह मंत्री” कहकर संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अंग्रेजी या बंगाली भाषा में कही गई बातों का शाब्दिक हिंदी अनुवाद सही मायने नहीं देता। उनका दावा है कि विवादित बयान दरअसल बंगाली मुहावरा था, लेकिन इसका गलत अर्थ निकालकर राजनीतिक रंग दिया गया। उन्होंने साफ किया कि FIR के खिलाफ कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

टीएमसी सांसद ने छत्तीसगढ़ पुलिस और रायपुर पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछली बार भी इसी तरह का मुकदमा हाईकोर्ट ने खारिज किया था। उन्होंने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि “भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो, वरना केवल बदनामी ही मिलेगी।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में चेतावनी भी दी कि “फर्जी मुकदमों” से बचें क्योंकि अदालत इन्हें पहचान लेती है और अंततः पुलिस को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

दरअसल पूरा विवाद 29 अगस्त को शुरू हुआ था, जब पत्रकारों ने महुआ मोइत्रा से अवैध घुसपैठ पर सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि सीमाओं की सुरक्षा सही ढंग से नहीं हो पा रही, तो “पहले गृह मंत्री का सिर कलम कर देना चाहिए।” इसी बयान को लेकर FIR दर्ज की गई है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि FIR शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। वहीं महुआ मोइत्रा का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है और उनके विरोधी हमेशा की तरह इस बार भी पराजित होंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale