रायपुर: फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार, पुलिस की कार और फर्जी आईडी कार्ड जब्त

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से EOW का फर्जी पहचान पत्र और पुलिस की सायरन लगी कार जब्त की। जांच में यह भी सामने आया कि आशीष अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखता था और थाना प्रभारी का फर्जी हस्ताक्षर करता था।

Raipur Police Arrests Man Posing as Fake Crime Branch Officer for Extortion
Raipur Police Arrests Man Posing as Fake Crime Branch Officer for Extortion

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी में ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद जहां कई बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं, वहीं फर्जी अफसर बनकर वसूली करने वाले गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ लिया है, जो खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर होटल कारोबारी से लाखों की वसूली करने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी की पहचान आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने होटल कारोबारी को छोटे भाई का मामला निपटाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से EOW का फर्जी पहचान पत्र और पुलिस की सायरन लगी कार जब्त की। जांच में यह भी सामने आया कि आशीष अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखता था और थाना प्रभारी का फर्जी हस्ताक्षर करता था। इसके जरिए वह एएसआई, आरक्षकों और महिला आरक्षकों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी पर करीब 30 लाख रुपए की वसूली करने का आरोप भी है।

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale