प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक लेख को साझा किया, जिसमें भारत की परिवर्तनकारी सेमीकंडक्टर यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।
अश्विनी वैष्णव की ‘एक्स’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,
“केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की परिवर्तनकारी सेमीकंडक्टर यात्रा पर लिखा है कि सेमीकॉन इंडिया शिखर सम्मेलन 2025 इस मार्ग की निरंतरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दशक में, जैसे-जैसे भारत की सेमीकंडक्टर इकाइयों का दायरा बढ़ेगा और ये परिपक्वता प्राप्त करेंगी, राष्ट्र संपूर्ण सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला के लिए एक प्रतिस्पर्धी केंद्र के रूप में उभरेगा।”
प्रधानमंत्री ने इस विचार को साझा करते हुए भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से बढ़ते आत्मविश्वास और वैश्विक स्तर पर उभरती संभावनाओं पर बल दिया।
Union Minister Shri @AshwiniVaishnaw writes on Bharat’s transformative semiconductor journey, noting that the Semicon India Summit 2025 marks the continuation of this path.
— PMO India (@PMOIndia) September 3, 2025
He highlights that in the coming decade, as India’s semiconductor units attain scale and maturity, the… https://t.co/RoupgFrapb
