पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी मां का अपमान देश की मां-बहनों का अपमान’

प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने हमेशा देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया और इसमें उनकी मां की अहम भूमिका रही। “मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था ताकि मैं मां भारती की सेवा कर सकूं।

PM Modi Slams Rahul Gandhi's Comment, Calls it an 'Insult to Every Mother and Sister in the Country
PM Modi Slams Rahul Gandhi's Comment, Calls it an 'Insult to Every Mother and Sister in the Country

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपशब्दों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ हुआ, उसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि इसे देखकर और सुनकर आप सबको भी बहुत दुख हुआ है। आज जब मैं बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन कर रहा हूं, तो मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं, ताकि आपके आशीर्वाद से मैं इसे सह सकूं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था और कुछ समय पहले वह 100 वर्ष की आयु पूरी कर इस दुनिया से विदा हो गईं। “जिस मां ने मुझे जन्म दिया और देशसेवा का आशीर्वाद दिया, उसी मां को मंच से अपमानित किया गया। यह बहुत पीड़ादायक है। एक गरीब मां तपकर अपने बच्चों को ऊंचे संस्कार देती है। मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है, और बिहार के ही संस्कार कहते हैं – ‘माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला।’”

प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने हमेशा देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया और इसमें उनकी मां की अहम भूमिका रही। “मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था ताकि मैं मां भारती की सेवा कर सकूं। आज मुझे दुख है कि जिस मां ने मुझे सेवा का आशीर्वाद दिया, उन्हें राजनीति के मंच से भद्दी गालियां दी गईं।”

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद बिहार और देशभर की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि मातृशक्ति का अपमान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale