जोधपुर शहर में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी पुलिस थाना पूरी तरह से पानी में डूब गया है। हवालात से लेकर निरीक्षक के कमरे तक हर जगह 1 से 2 फीट तक पानी भर गया है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक सुबह से ही पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालात ऐसे हैं कि सारे दस्तावेज भीग गए हैं और कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पानी में डूबकर खराब हो गए हैं। पुलिसकर्मियों को थाने में कामकाज करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
