अफगानिस्तान में रविवार रात आए 6.3 तीव्रता के भूकंप ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। इस विनाशकारी भूकंप में अब तक 509 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,500 से अधिक लोग घायल हैं। हजारों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से करीब 17 मील दूर आया, जिससे गरहार और कुनार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। भूकंप के झटके भारत के कई हिस्सों, विशेषकर दिल्ली-एनसीआर, और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
उसी प्रांत में लगभग 20 मिनट बाद 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इस घटना पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बैट्समैन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सोशल मीडिया एक्स पर भूकंप को लेकर ट्वीट कर दुख जताया है। गुरबाज़ ने लिखा कि- “अफ़ग़ानिस्तान के कुनार में आए दुखद भूकंप से बेहद दुखी हूँ। मेरी प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। अल्लाह शहीदों को जन्नत, घायलों को स्वास्थ्य और सभी प्रभावितों को शक्ति प्रदान करे।”
Deeply saddened by the tragic earthquake in Kunar, Afghanistan. My prayers are with the victims & their families. May Allah grant Jannah to the martyrs, healing to the injured & strength to all affected. 🕊️🇦🇫 pic.twitter.com/M5QioR2qAd
— Rahmanullah Gurbaz (@RGurbaz_21) August 31, 2025
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में अफगानिस्तान में यह पांचवां भूकंप है। इससे पहले 27 अगस्त को 5.4 तीव्रता, 17 अगस्त को 4.9 तीव्रता, 13 अगस्त को 4.2 तीव्रता और 8 अगस्त को 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। यह दर्शाता है कि अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका है।
