नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके से लापता हुए दो मासूम बच्चों के शव रविवार को जेजे कॉलोनी के पास नहर से बरामद हुए। मृतकों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में हुई है। दोनों छठी कक्षा के छात्र और गहरे दोस्त बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों शनिवार शाम करीब 6 बजे अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम शिकायत के बाद भारत नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रविवार सुबह सूचना मिली कि जेजे कॉलोनी के पास नहर में दो शव तैरते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले और परिजनों से पहचान कराई। घटना की जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक विज्ञान टीमों को बुलाया गया। जांच के दौरान दोनों बच्चों के कपड़े और जूते नहर किनारे करीने से रखे मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों तैरने के लिए नहर में उतरे और गहरे पानी (15–20 फीट) में डूब गए।
हालांकि, वैभव की मां शांति देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला भी दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग बच्चों की मौत से सदमे में हैं और प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
