छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय निवासी की शिकायत के आधार पर शनिवार को माना पुलिस स्टेशन में महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रह से भरी बातें कहना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘अमित शाह का सिर काटकर मोदी की मेज पर रखो’ – महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR
