प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रविवार को मुलाकात होने वाली है। यह पिछले 10 महीनों में दोनों नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले, दोनों की मुलाकात रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
प्रधानमंत्री मोदी इस समय चीन में हैं और रविवार को वह तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक उत्तरी चीन के तियानजिन में रहेंगे, जहां वह SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “चीन के तियानजिन में पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में चर्चा और विभिन्न वैश्विक नेताओं से मिलने का इंतजार है।”
在天津,得到来自中国各地印度侨民热情而特别的欢迎。以下是一些精彩瞬间。 pic.twitter.com/CavM0izOyZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
व्यापार और टैरिफ से जुड़ी अमेरिकी नीतियों के कारण भारत-अमेरिका के रिश्तों में हाल ही में गिरावट आई है। ऐसे समय में भारत और चीन के नेताओं की यह मुलाकात खास महत्व रखती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चर्चा के लिए कई अहम मुद्दे हैं, इसलिए संभव है कि दोनों नेता दिन में बाद में फिर से भी मुलाकात करें।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत और चीन के बीच संबंधों में कुछ नरमी दिखाई दे रही है। यह प्रधानमंत्री मोदी का सात साल बाद चीन दौरा है। पिछली मुलाकात ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान रूस के कजान में हुई थी। उस मुलाकात के बाद चीन के रक्षा प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने कहा था कि “वार्ता के दौरान 10 बिंदुओं पर सहमति बनी। दोनों पक्षों ने यह मान लिया कि सीमा प्रबंधन और नियंत्रण के उपाय कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से किए जाएंगे।”
