नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी BPTP के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की गई, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से जुड़े उल्लंघन का मामला सामने आया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, BPTP के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर काबुल चावला पर विदेशों में गुप्त संपत्ति रखने का आरोप है। इसके अलावा, कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ दिल्ली-NCR के कई पुलिस थानों में दर्ज FIR भी जांच के दायरे में हैं।
जांच एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन मामले की परतें खुलने के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
BPTP की ओर से ED की इस कार्रवाई पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कंपनी से संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला।
