कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में तीन दिन पहले हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात में, एक महिला को जिंदा जलाने वाले आरोपी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह घटना 20 अगस्त को कुट्टियाट्टूर के ऊरुवांचल इलाके में हुई थी।
40 वर्षीय जीजेश ने 39 वर्षीय प्रवीणा के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस हमले में प्रवीणा की 21 अगस्त को मौत हो गई थी, जबकि जीजेश खुद भी बुरी तरह झुलस गया था। उसे कन्नूर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ आज 23 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस का मानना है कि जीजेश प्रवीणा की हत्या करने और फिर खुदकुशी करने की नीयत से ही उसके घर पहुंचा था। घटना के समय प्रवीणा के घर में उसके ससुर, सास और भाभी के बच्चे मौजूद थे। इस घटना से पूरे इलाके में मातम और शोक का माहौल है। पुलिस ने प्रवीणा की मौत के बाद जीजेश पर हत्या का मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम के बाद जीजेश का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
