कोलकाता, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ₹5,200 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार फिर पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने का अवसर मिला है।
प्रधानमंत्री ने नोआपाड़ा से जय हिंद हवाई अड्डे तक कोलकाता मेट्रो की अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया और कहा कि कोलकाता की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण पर लोग प्रसन्न हैं। उन्होंने छह लेन वाले कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी, जिससे हावड़ा और कोलकाता के बीच यात्रा का समय बचेगा।
पीएम मोदी ने कहा, “कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य, दोनों के समृद्ध प्रतीक हैं।” उन्होंने बताया कि भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, जो 2014 के बाद से 250 किलोमीटर से बढ़कर 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के मेट्रो नेटवर्क में भी लगभग 14 किलोमीटर नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं।
कोलकाता जैसे हमारे शहर…भारत के इतिहास और हमारे भविष्य, दोनों की समृद्ध पहचान हैं।
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2025
आज जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है… तब दमदम, कोलकाता…इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को 21वीं सदी की परिवहन व्यवस्था की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ शहरों को जोड़ना नहीं है, बल्कि लोगों के घरों के पास निर्बाध परिवहन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि हावड़ा और सियालदह जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन अब मेट्रो से जुड़ गए हैं, जिससे यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा। इसके अलावा, कोलकाता हवाई अड्डा भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ गया है।
21वीं सदी के भारत को… 21वी सदी के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जरूरत है।
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2025
इसलिए आज देश में रेल से रोड तक, मेट्रो से एयरपोर्ट तक… हम मॉडर्न ट्रांसपोर्ट फैसिलिटीज डेवलप भी कर रहे हैं और उन्हें आपस में कनेक्ट भी कर रहे हैं: PM @narendramodi
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल अब उन राज्यों में से एक है जहां 100% रेलवे विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में नौ वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं कोलकाता और पश्चिम बंगाल के बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत करेंगी।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
West Bengal's progress has long been stalled by TMC's corruption and misrule. BJP stands as the beacon of hope for a brighter tomorrow. Addressing a massive @BJP4Bengal rally in Kolkata.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025
https://t.co/avdRBAF3KU
