जेलेंस्की का आरोप: रूस युद्धविराम से इनकार कर रहा, शांति प्रयास मुश्किल

जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर रूस को हमले रोकने के साधारण आदेश को लागू करने में ही दिक्कत हो रही है, तो उसे पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की इच्छाशक्ति विकसित करने के लिए दशकों मेहनत करनी होगी।

Zelensky Alleges Russia is Refusing Ceasefire, Making Peace Efforts Difficult
Zelensky Alleges Russia is Refusing Ceasefire, Making Peace Efforts Difficult

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस युद्धविराम स्वीकार करने से इंकार कर रहा है, जिससे संघर्ष को समाप्त करने की कोशिशें और कठिन हो गई हैं। उन्होंने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर लिखा,

“हम देख रहे हैं कि रूस युद्धविराम के कई आह्वानों को ठुकरा चुका है और यह तक तय नहीं कर पा रहा कि हत्या कब बंद करेगा। इससे स्थिति और जटिल हो रही है।”

जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर रूस को हमले रोकने के साधारण आदेश को लागू करने में ही दिक्कत हो रही है, तो उसे पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की इच्छाशक्ति विकसित करने के लिए दशकों मेहनत करनी होगी।

यह बयान डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रयास के बाद आया है, जिसमें उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम और पूर्ण शांति समझौते की पैरवी की थी। हालांकि, पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने स्वीकार किया कि कोई बड़ी सफलता नहीं मिली।

अलास्का में हुई बैठक से पहले ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने की मांग की थी और रूस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन का दौरा करेंगे, जहां इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय चर्चा की उम्मीद है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale