झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे और बीते 15 दिनों से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे।
झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने पीटीआई को बताया कि रामदास सोरेन का इलाज के दौरान निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित आवास के बाथरूम में गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही थी और उन्हें गहन चिकित्सा सुविधा दी जा रही थी।
हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, लेकिन आखिरकार उनका निधन हो गया।
