मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए देश और राज्य की प्रगति, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा, “इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदरांजलि अर्पित करता हूँ।”
मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सेना ने साबित कर दिया है कि नया भारत अब चुप नहीं बैठता। “सभी आतंकवादी ठिकानों को सेना ने नष्ट किया और इससे दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास हुआ,” उन्होंने कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति पर बल देते हुए फडणवीस ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और यह विकास यात्रा अब कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को दोहराते हुए स्वदेशी तकनीक और संसाधनों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
राज्य के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र एक्सपोर्ट, स्टार्टअप, सर्विस इंडस्ट्री और इनवेस्टमेंट में अग्रणी है और आने वाले समय में यह देश के विकास में नेतृत्व करेगा। किसानों के हित में मुफ़्त बिजली योजना, सौर ऊर्जा, नदी जोड़ो परियोजना और सिंचाई कार्यक्रमों को तेज़ी से आगे बढ़ाने की जानकारी भी उन्होंने दी।
फडणवीस ने गढ़चिरौली को स्टील हब के रूप में विकसित करने, तथा पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स और महामार्गों के आधुनिकीकरण की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विकासगाथा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
भारत माता की जय!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 15, 2025
LIVE | भारतीय स्वातंत्र्य दिनानिमित्त ध्वजारोहण
🕘 स. ९.०८ वा. | १५-८-२०२५📍मंत्रालय, मुंबई.#Maharashtra #IndependenceDay2025 #JaiHind https://t.co/3Y7IdF4Ytk
