फाजिल्का की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस ने एक आतंकवाद मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को आज फाजिल्का की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काउंटर इंटेलीजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि 15 अगस्त से पहले ये आरोपी एक बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव भुलड़ निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर जिले के गांव रामपुरा निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। इनके खिलाफ फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।
