रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंडमान-निकोबार के 30 मेधावी छात्रों से की बातचीत, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस देखने आएंगे विद्यार्थी

बैठक के दौरान सिंह ने छात्रों को मिठाइयां बांटी और द्वीपीय कारीगरों के हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह प्राप्त किए। उन्होंने एएनसी की इस अनूठी पहल की सराहना की।

Rajnath Singh Interacts with 30 Students from Andaman & Nicobar
Rajnath Singh Interacts with 30 Students from Andaman & Nicobar

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 अगस्त 2025 को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 30 मेधावी उच्चतर माध्यमिक छात्रों से संवाद किया। यह बातचीत अंडमान और निकोबार कमांड (एएनसी) की सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता यात्रा “आरोहण : द्वीप से दिल्ली” का हिस्सा है। छात्र 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे।

रक्षा मंत्री ने छात्रों को मानवीय मूल्यों पर अडिग रहने, चरित्र निर्माण को शैक्षणिक उपलब्धियों जितना ही महत्व देने और हर चुनौती का आत्मविश्वास व निडरता से सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भारत को सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं।

बैठक के दौरान सिंह ने छात्रों को मिठाइयां बांटी और द्वीपीय कारीगरों के हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह प्राप्त किए। उन्होंने एएनसी की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और एकीकृत रक्षा अध्यक्ष एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित भी मौजूद थे।

“आरोहण : द्वीप से दिल्ली” कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ द्वीपीय समुदायों के युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आधुनिक बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक अवसरों से परिचित कराना है। यात्रा में लाल किला, इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, ताजमहल जैसे प्रतिष्ठित स्थल और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र जैसे प्रमुख संस्थानों का भ्रमण शामिल है। यह पहल राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने और द्वीपीय युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale