पंचायती राज मंत्रालय 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210 पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेगा। इनके जीवनसाथियों और नोडल अधिकारियों सहित कुल 425 प्रतिभागी इस समारोह में शामिल होंगे।
इन विशिष्ट अतिथियों के लिए 14 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल उपस्थित रहेंगे।
210 Panchayat Leaders from 28 States and Union Territories to attend #IndependenceDay Celebrations in New Delhi as Special Guests #AI powered tool “SabhaSaar” to be Launched on the Eve of the 79th Independence Day; Panchayat Leaders to be felicitated
— PIB India (@PIB_India) August 13, 2025
A formal felicitation… pic.twitter.com/WNT7LOegDo
इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” है, जो विकसित भारत के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में आत्मनिर्भर पंचायतों के दृष्टिकोण को दर्शाता है। सम्मान समारोह के दौरान एआई संचालित ‘सभासार’ एप्लिकेशन का शुभारंभ होगा और ‘ग्रामोदय संकल्प पत्रिका’ के 16वें अंक का भी विमोचन होगा।
इस वर्ष के विशेष अतिथियों में बड़ी संख्या में महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में बेहतर बुनियादी ढांचा और समावेशी सामुदायिक पहल जैसे प्रत्यक्ष सुधार लाए हैं। इन महिला प्रतिनिधियों ने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। वे ग्रामीण नेतृत्व की उभरती हुई शक्ति का उदाहरण हैं।
A Proud Moment for Grassroots Democracy
— Ministry of Panchayati Raj, Government of India (@mopr_goi) August 12, 2025
Selected Panchayat representatives from across the country have been invited as #SpecialGuests to the Independence Day celebrations at #RedFort, Delhi, in recognition of their role in strengthening grassroots democracy and effectively… pic.twitter.com/tS0iiIrbYu
