इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत की है।
बातचीत में नेतन्याहू ने ट्रंप के साथ गाजा में हमास के कब्जे वाले शेष इलाकों पर नियंत्रण पाने की अपनी योजना साझा की। साथ ही, उन्होंने बंधकों की रिहाई और हमास को पूरी तरह से हराने की योजना पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक इजरायल को दिए गए समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार भी जताया।
