नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को चीन द्वारा भारतीय भूमि पर कब्ज़े के आरोप संबंधी “झूठे और गैर-जिम्मेदाराना” बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई है।
प्रधान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते!” उन्होंने आगे कहा कि देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है जब विपक्ष के नेता को सर्वोच्च न्यायालय से ऐसी सख्त टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा – “क्या आप वहां थे? आपके पास कोई प्रमाण है? सिर्फ़ विपक्ष के नेता होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कहें!”
धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी का इतिहास सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने का रहा है, चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या हालिया ऑपरेशन सिंदूर। उन्होंने कहा, “इनकी निष्ठा राष्ट्र से नहीं, केवल एक परिवार से है। यही कारण है कि राष्ट्र के प्रति सम्मान इनके मूल विचार में ही नहीं है।”
"यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते!"
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 4, 2025
आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। चीन द्वारा 2000 किमी भारतीय भूमि पर कब्ज़े के झूठे दावे पर कोर्ट ने पूछा — "क्या आप वहां थे?…
