कोरबा: जिले के बालको नगर क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा जानवी राजपूत ने परीक्षा में कम प्रतिशत आने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों के अनुसार, जानवी को अपनी परीक्षा के परिणामों से काफी निराशा हुई थी। वह 9वीं कक्षा में 78 प्रतिशत अंक लाई थी, लेकिन उसे इससे अधिक अंकों की अपेक्षा थी। अपनी बेटी को हौसला देने के लिए पिता ने नए कपड़े दिलाए थे और घर में मिठाई भी बांटी थी। इसके बावजूद, जानवी ने यह घातक कदम उठा लिया।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी होनहार बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस दुखद घटना ने बालको नगर क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। यह घटना बच्चों पर परीक्षा के दबाव और अपेक्षाओं के बोझ को दर्शाती है।
