भारत सरकार 32,000 करोड़ रुपये मूल्य की दो दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों की करेगी नीलामी

नीलामियों के परिणाम की घोषणा 1 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओं द्वारा भुगतान 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा।

RBI to Conduct Auction of ₹32,000 Crore in Government Securities on August 1
RBI to Conduct Auction of ₹32,000 Crore in Government Securities on August 1

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 1 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को कुल ₹32,000 करोड़ (अंकित मूल्य) की दो सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री (पुनर्निर्गम) की घोषणा की है। ये नीलामियां भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय द्वारा संचालित की जाएंगी।

जिन दो प्रतिभूतियों की नीलामी की जाएगी, वे इस प्रकार हैं:

  • “6.68% सरकारी प्रतिभूति 2040”: ₹16,000 करोड़ (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए मूल्य आधारित नीलामी, विविध मूल्य विधि के माध्यम से।
  • “6.90% सरकारी प्रतिभूति 2065”: ₹16,000 करोड़ (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए मूल्य आधारित नीलामी, विविध मूल्य विधि के माध्यम से।

भारत सरकार के पास उपरोक्त प्रत्येक प्रतिभूति में ₹2,000 करोड़ की सीमा तक अतिरिक्त अभिदान बनाए रखने का विकल्प होगा।

प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक की राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी।

नीलामी हेतु प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर प्रणाली) पर इलेक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 1 अगस्त, 2025 को प्रस्तुत की जानी चाहिए।

  • अप्रतिस्पर्धी बोलियां: पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे के बीच।
  • प्रतिस्पर्धी बोलियां: पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे के बीच।

नीलामियों के परिणाम की घोषणा 1 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओं द्वारा भुगतान 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा।

ये प्रतिभूतियां भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उनके समय-समय पर यथा संशोधित परिपत्र दिनांक 24 जुलाई, 2018 के सं. आरबीआई/2018-19/25, तहत जारी “केन्‍द्र सरकार की प्रतिभूतियों में जब निर्गमित लेन-देन” संबंधी दिशानिर्देशों के अनुसार “जब निर्गमित” (When Issued) कारोबार के लिए पात्र होंगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale