नई दिल्ली: कौशल भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस मिशन के माध्यम से कुशल और आत्मनिर्भर युवा शक्ति तैयार करने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। मोदी ने कहा कि कौशल भारत मिशन एक परिवर्तनकारी पहल है जो देश भर में लाखों लोगों को सशक्त बना रही है।
MyGovIndia और केंद्रीय मंत्री श्री जयंत सिंह की ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा:
“कौशल भारत हमारे युवाओं को कुशल और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को मजबूत कर रहा है।
#SkillIndiaAt10″
Skill India is strengthening the resolve to make our youth skilled and self-reliant. #SkillIndiaAt10 https://t.co/e8Wyr1hxET
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
