सिवनी (मध्यप्रदेश): सोशल मीडिया पर इन दिनों सिवनी जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय बीएमएस डॉक्टर प्रफुल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के दौरान श्रमदान करते हुए 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरते नजर आ रहे हैं।
पूरा मामला सिवनी के पुराने चित्रगुप्त मंदिर के नवनिर्माण से जुड़ा है। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ, जिसमें डॉक्टर प्रफुल श्रीवास्तव भी श्रमदान के लिए पहुंचे। हाथ में तसला लेकर वे काम में मदद कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका फोटोशूट और रील बनाना शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर साहब गड्ढे में मटेरियल फेंकते हुए कहते हैं – “एक तसला और… फोटो नहीं आई।” इतना कहते ही उनका संतुलन बिगड़ता है और वे सीधे गड्ढे में जा गिरते हैं।

हालांकि इस घटना में डॉक्टर साहब को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे “फोटोशूट की भेंट चढ़ी मेहनत” तो कुछ इसे “रील का रियलिटी चेक” कह रहे हैं।
