पटना: बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेज़ी से जारी है। राज्य के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,60,67,208 (लगभग 83.66%) मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म (EFs) अब तक एकत्र किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि नज़दीक होने के कारण चुनाव आयोग पूरी ताकत झोंक रहा है और 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
दो चरणों की डोर-टू-डोर कवायद के बाद अब तीसरा राउंड शुरू होने को है। आंकड़ों के अनुसार:
- 1.59% मतदाता मृत पाए गए हैं।
- 2.2% मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं।
- 0.73% मतदाता दो जगह दर्ज पाए गए हैं।
यानी, कुल 88.18% मतदाताओं की स्थिति अब स्पष्ट है, जबकि 11.82% मतदाता अभी भी फॉर्म जमा करने से वंचित हैं। चुनाव आयोग इन बचे हुए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है।
ECINet: अभियान की रीढ़
चुनाव आयोग द्वारा विकसित किया गया ECINet प्लेटफॉर्म इस बार SIR की रीढ़ साबित हो रहा है। अब तक 5.74 करोड़ से अधिक फॉर्म इसी के माध्यम से अपलोड हो चुके हैं। ECINet, जो पहले की 40 चुनावी ऐप्स को समाहित कर एकीकृत किया गया है, अब ऑनलाइन फॉर्म भरने, नाम खोजने और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपयोग हो रहा है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आई है।
तीसरे चरण की तैयारी और शहरी-प्रवासी मतदाताओं पर विशेष ध्यान
तीसरे चरण में लगभग 1 लाख BLOs (बूथ लेवल अधिकारी) एक बार फिर घर-घर जाकर डेटा एकत्र करेंगे। साथ ही, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLAs) भी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। प्रत्येक BLA प्रतिदिन 50 EFs तक जमा और प्रमाणित कर सकता है।
- शहरी क्षेत्रों के लिए, 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र शहरी मतदाता सूची से बाहर न रहे।
- प्रवासी मतदाताओं के लिए, जो फिलहाल बिहार से बाहर हैं, अखबारों, सोशल मीडिया, सीधा संपर्क और WhatsApp जैसे ऑनलाइन माध्यमों से जानकारी दी जा रही है। वे अपने फॉर्म ECINet ऐप, वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in), या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
