नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में नेशनल कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ (एनसीसीएए) की पहली शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। एनसीसीएए, एनसीसी पूर्व छात्रों का एक प्रमुख संघ है जिसका उद्देश्य दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के कार्य को आगे बढ़ाना है। यह पूर्व और वर्तमान कैडेटों को एकसाथ लाकर राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ाना चाहता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस संघ के पहले सदस्य हैं, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे पंजीकृत पूर्व छात्र हैं।
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने एनसीसी को एक ऐसा मंच बताया जो देश के युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेटों को देश के मज़बूत स्तंभों के रूप में वर्णित किया, जो निष्क्रिय रूप से नहीं, बल्कि सक्रिय रूप से विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को तेज करने के लिए अपने पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन को शामिल करने की आवश्यकता है।” इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसीसीएए, एनसीसी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
राजनाथ सिंह ने एनसीसी से ‘एनसीसी प्लस’ की भावना के साथ अपने कैडेटों के मूल्यों और गुणों को लोगों के एक बड़े वर्ग तक फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “एनसीसी इन मूल्यों को एनसीसी से जुड़े युवाओं में विकसित करता है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि ये मूल्य उन लोगों तक भी पहुंचें जो एनसीसी में शामिल नहीं हो सके।”
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh chaired the 1st Governing Council Meeting of the @HQ_DG_NCC Alumni Association (NCCAA) today at South Block.
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) July 11, 2025
He called NCC alumni “pillars of nation-building” & urged them to spread the spirit of NCC Plus across society. 🇮🇳
Read more:… pic.twitter.com/3Ug78Zw6nE
रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीसीएए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘स्वच्छता अभियान’ और विभिन्न सामुदायिक विकास एवं सामाजिक सेवा योजनाओं जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सक्रिय रूप से जुड़ सकता है, जो जनसंख्या के एक बड़े हिस्से को प्रभावित करेगा।
युवाओं के सर्वांगीण विकास में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “अपने आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ की सच्ची भावना में, एनसीसी हमेशा राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसने दूर-दराज के क्षेत्रों के छात्रों सहित लाखों युवाओं को अनुशासित और प्रेरित करने में मदद की है।”
इस बैठक में सांसद मनोज तिवारी, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, सचिव (शिक्षा विभाग) संजय कुमार, सचिव (युवा कार्यक्रम विभाग) डॉ. पल्लवी जैन गोविल, रक्षा मंत्रालय की अपर सचिव मती दीप्ति मोहिल चावला, डीजीएनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) डॉ. पवन कुमार शर्मा, एलडी रेमेडियल वर्ल्ड की सीईओ मती बाला सरस्वती नायर और एनसीसीएए के सचिव कर्नल गगन शर्मा उपस्थित थे।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh chaired the first Governing Council Meeting of National Cadet Corps Alumni Association (NCCAA) at South Block in New Delhi. https://t.co/KUqkVe1wAA pic.twitter.com/wdgBxOn4ax
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 11, 2025
